Work from home के side effects!!!

woman-in-gray-sweat-shirt-sitting-beside-window-3759080

Work from home के side effects

इस work from home ने हमें क्या बना दिया,
कभी हम खुद से, और कभी दीवारों से बातें किया करते हैं…

ना अब वो भागती सुबह हैं, जब हम ट्रैफिक से लड़ते हुए ऑफिस पहुँच जाया करते थे,
ना अब वो शाम हैं, और ना जल्दी काम खत्म कर घर जाने का इंतज़ार हैं…

कहाँ हैं वो colleagues के मुस्कुराते चहरे,
ना है अब सुबह का, सबको जाके Hi बोलना, Hello बोलना,
अब तो बस अपना चेहरा आईने में देख मुस्कुरा लेते हैं…

बहुत याद आते हैं वो कैंटीन के lunch breaks,
कहीं खो सी गई है लोगों की रौनक़,
अब तो बस अकेले ही lunch कर लिया करते हैं…

याद आती हैं वो face to face meetings, और वो meeting rooms,
अब तो है बस audio conference, video conference और internet rooms…

कहाँ गई वो शाम की चाय पे चर्चा, और office gossips,
अब तो अकेले ही चाय की चुस्कियाँ ले लिया करते हैं…

जाने कहाँ खो गई हैं सारी team outings,
अब तो outings बस MS Teams और Skype पे कर लिया करते हैं…

इस work from home ने हमें क्या बना दिया,
कभी हम खुद से, और कभी दीवारों से बातें किया करते हैं…

TheDesiGypsy.com

 

2 Comments Add yours

  1. payal says:

    👍🏻 nice

    1. Desi Gypsy says:

      Thanks Payal :)….

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.